इंदौर। भारत सरकार के शिक्षा विभाग ने भारतीय ज्ञान परंपरा के अध्ययन, अनु संधान को बढ़ावा देने के लिए देशभर में 12 केंद्रों की स्थापना की है, जिसके अंतर्गत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में भी भारतीय गणित के अभिन्न अंग जैन गणित के विशिष्ट अध्ययन हेतु डेटा विज्ञान तथा पूर्वानुमान अध्ययन शाला में भारतीय ज्ञान परंपरा जैन गणित केंद्र की स्थापना डीएवीवी के प्रोफेसर एवं अंतरराष्ट्रीय जैन गणित इतिहासज्ञ डॉ. अनुपम जैन के नेतृत्व में की गई है।
इस राष्ट्रीय केंद्र के अंतर्गत जैन गणित के विकास की पृष्ठभूमि, उद्देश्य मूल, मूल स्रोत, मौलिकताओं, अवदानों तथा अप्रकाशित अनुपलब्ध ग्रंथों पर स्रोत ग्रंथ का सृजन किया जाएगा एवं जैन गणितज्ञों के व्यक्तित्व-कृतित्व को प्रचारित करने के उद्देश्य संगोष्ठियों, प्रदर्शनी, कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कुलपति डॉ. रेणु जैन एवं डेटा विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गुप्ता ने इस प्रतिष्ठित केंद्र की स्थापना डीएवीवी में किए जाने का स्वागत करते हुए डॉ अनुपम जैन को बधाई दी है।