भीलूड़ा
3 जून
दिगंबर जैन समाज भीलूड़ा व जेठाना द्वारा गुरुवार को उपखंड अधिकारी राजीव द्विवेदी सागवाड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम ज्ञापन प्रेषित कर अनोप मंडल के खिलाफ कार्रवाई व देशव्यापी प्रतिबंध लगाने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया है कि अहिंसावादी जियो और जीने दो के महावीर स्वामी सिद्धान्तों पर चलने वाले जैन समाज के खिलाफ अनोप मंडल द्वारा देशभर में विभिन्न राज्यों में अनर्गल बयान कर जैन समाज को बदनाम किया जा रहा है। अनोप मंडल द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों को भड़काकर सामाजिक सौहार्द खत्म कर वैमनस्यता फैलाने का काम व कानून व्यवस्था बिगड़ने का कुकृत्य किया जा रहा है। सभी धर्मों सभी समाजों सभी संतों का सम्मान करने वाल जैन समाज महावीर स्वामी के सिद्धांतों को अंगीकार कर सबके विकास व जनहित में समाज कार्य करता है। जबकि अनोप मंडल जैन समाज के खिलाफ लोगों को भड़का कर अपना निजी स्वार्थ पूरा करना चाहता है। 18000 दशा हुमड़ दिगंबर जैन समाज की तरफ से आग्रह किया गया है कि समाज के बीच वैमनस्य फैलाने वाले अनोप मंडल के देशभर में सदस्यों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर दोषियों को दंड दिया जाए और इस पर प्रतिबंध लगाया जाए। प्रतिनिधिमंडल में युवा मंडल अध्यक्ष भावेश भरड़ा, जयप्रकाश भरड़ा, जयन्त भरड़ा, शेलेन्द्र जैन, धर्मेन्द्र जैन, हितेश शाह, कमलेश टूकावत, अमित टुकावत आदि सम्मिलित हुए।
धर्मेन्द्र जैन प्रवक्ता
जैन समाज भीलूड़ा
Add Comment