समाचार

अन्नपूर्णा संस्था ने शिविर लगाकर 37 यूनिट रक्तदान करवाया : युवाओं और नागरिकों ने सराहनीय भूमिका निभाई 


मानव कल्याण और जरूरतमंदों के लिए रक्त की अहमियत समझते हुए अन्नपूर्णा संस्था की ओर से लगाए गए शिविर में रक्तवीरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी के सराहनीय सहयोग से 37 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। रक्तदाताओं को जूस भी पिलाया गया। धामनोद से पढ़िए यह खबर..


धामनोद। मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं परमार्थिक संस्थान की ओर से आचार्य श्री वर्धमान सागरजी महाराज की प्रेरणा से मुनिश्री मल्लि सागरजी के भाव अनुसार आचार्यश्री शांति सागरजी महाराज के शताब्दी वर्ष तथा आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के प्रथम समाधि दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 37 यूनिट रक्त एकत्रित कर ब्लड बैंक भेजा गया। सभी रक्तवीरों को सुरक्षा अजय जैन की ओर से जूस पिलाया गया। आयोजन की मुख्य अतिथि बीएमओ डॉ.कीर्ति बोरासी, विशिष्ट अतिथि डॉ.सुरेखा जैन, डॉ. संजय पाटीदार, डॉ.पल्लवी पाटीदार डॉ. रश्मि सोलंकी थीं।

अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष दीपक प्रधान ने की। शिविर में पैथोलॉजिस्ट आरके कोरोलिया, धार भोज अस्पताल के रक्त संग्रह टेक्नीशियन देवकरण सोलंकी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और टेक्नीशियन्स का सराहनीय योगदान रहा। संस्था के बारे में जानकारी डॉ. राहुल कुशवाह ने दी। आभार देवकरण पाटीदार ने माना। इस अवसर पर धीरज चौहान, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, शशि श्रीवास्तव, प्रभुदयाल स्वामी उपस्थित रहे। यह जानकारी विजय नामदेव ने दी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें