समाचार

अंकित भानावत बने अध्यक्ष और तरुण सिसपुरिया बने महामंत्री: श्री दिगंबर जैन नवयुवक मंडल के हुए चुनाव 


श्री दिगंबर जैन नवयुवक मंडल ऋषभदेव की 21 सदस्यीय नवीन कार्यकारिणी के चुनाव कांच के मंदिर में हुए। पदाधिकारियों को चुनाव आयुक्त राजमल कोठारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उपस्थित जनों ने पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। पढ़िए ऋषभदेव से सचिन गंगावत की यह खबर…


ऋषभदेव । श्री दिगंबर जैन नवयुवक मंडल ऋषभदेव की 21 सदस्यीय नवीन कार्यकारिणी के चुनाव कांच के मंदिर में शनिवार को निर्विरोध संपन हुए। चुनाव आयुक्त नगर सेठ राजमल कोठारी थे। नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष अंकित भानावत, महामंत्री तरुण सिसपुरिया, उपाध्यक्ष गौरव गंगावत, कोषाध्यक्ष मयंक किकावत, सहमंत्री गौरव लुनदिया, संगठन मंत्री आशुतोष गंगावत, सांस्कृतिक मंत्री हर्षित शाह बने। कार्यकारिणी सदस्य नितेश किकावत, हितेश भवरा, हिमांशु गनोदिया, अमित दोवडिया, ऋषि भानावत, कीर्तेश किकावत, हेमंत किकावत, अक्षांश गांधी, विराग अकोत, उर्वेश पंचोली, रोहन गणपतोत, साहिल अकोत, विख्यात भवरा, सुभम नागदा निर्विरोध निर्वाचित हुए।

चुनाव आयुक्त कोठारी ने कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई

निर्विरोध निर्वाचन के बाद नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। चुनाव आयुक्त नगर सेठ राजमल कोठारी ने कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। मंडल नवनियुक्त महामंत्री तरुण सिसपुरिया ने बताया कि समाज द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में पूरी कार्यकारिणी हिस्सा लेकर अपनी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि मंडल का हर सदस्य हर वक्त तत्पर रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष भूपेंद्रकुमार वालावत, महामंत्री प्रदीप गनोदिया, तीर्थ रक्षा कमेटी के अध्यक्ष रमेशचंद्र मेहता, गुरुकुल ट्रस्ट के महामंत्री सुंदरलाल भानावत, जैन विद्यालय के अध्यक्ष एवं महामंत्री, पूर्व नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हितेश भवरा और महामंत्री अंकुश भानावत उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
1
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें