पूर्व सांसद महेश गिरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन के आराध्य दिगम्बरी सन्तों व सम्भ्रान्त जैन समाज के नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दी है। इससे पूरे देश का जैन समाज आहत है। पढ़िए यह रिपोर्ट…
इंदौर। पूर्व सांसद महेश गिरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन के आराध्य दिगम्बरी सन्तों व सम्भ्रान्त जैन समाज के नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दी है। इससे पूरे देश का जैन समाज आहत है। जैन सन्त अध्यात्म का एवं इस वसुंधरा के चलते- फिरते भगवान के रूप में जीता जागता उदाहरण हैं। वे समस्त जीवों को अहिंसा का उपदेश देकर अहिंसक जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। अतः ऐसे जैन सन्तों के प्रति किसी भी तरह की भाषा का दुरुपयोग अथवा कानूनी कार्यवाही अनुचित है। इंदौर दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद के युवा प्रकोष्ठ प्रवक्ता राजेश जैन दद्दू, राजकुमार पाटोदी, राकेश विनायका, अमित कासलीवाल, डॉ. जैनेन्द्र जैन, हंसमुख गांधी, टीके वेद, मनीष अजमेरा, परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन, अंजलि जैन, सीमा रावत आदि ने कहा कि गुजरात पुलिस द्वारा यदि हमारे साधु संत पर कोई कानूनी कार्यवाही की गई अथवा करने की चेष्टा की जा रही हो उसे रोका जाए और निरस्त किया जाए, नहीं तो पूरे देश में अहिंसक आंदोलन किया जाएगा।
Add Comment