समाचार सम्मेदशिखर

सम्मेद शिखर: आंदोलन को मिला सर्वधर्म का समर्थन आमरण अनशन में पहुंचे प्रमुख संत

30 दिसम्बर 2022 को धर्मयोग फाउंडेशन के संस्थापक मंत्र महर्षि क्षुल्लक (डॉ.) श्री योग भूषण जी महाराज ने कुशल नेतृत्व में भारतीय सर्वधर्म संसद के तत्वावधान में श्वेतांबर जैन संप्रदाय से आचार्य श्री विवेक मुनि जी महाराज, सनातन परंपरा से गोस्वामी श्री सुशील जी महाराज एवं स्वामी श्री चन्द्रदेव जी महाराज, इस्लाम धर्म से मौलाना एम. ए. आर. साहीन, ईसाई धर्म से फादर शेलिक्स जी आदि ने तीर्थ संरक्षण व संवर्धन हेतु अपने अमूल्य विचार प्रस्तुत किए।

सभी संतों ने आमरण अनशन पर बैठे श्री संजय जैन एवं श्रीमती रुचि जैन का कुशलक्षेम पूछा तथा आंदोलन की सफलता हेतु मंगल कामना प्रेषित करते हुए शुभाशीष प्रदान किया।

इस अवसर पर दिगम्बर जैन संत मुनि श्री अनुमान सागर जी महाराज ससंघ भी मंचासीन थे। समस्त संत समुदाय ने एक स्वर में तीर्थभूमि की पवित्रता को अक्षुण्ण रखते हुए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से जैन समाज के साथ न्याय करने की मांग की।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
10
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें