श्री वर्धमान ग्रुप द्वारा बनाई गई झांकी 3 दिनों तक श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखी जाएगी। महावीर जयंती पर्व पर महावीर उद्यान में बीएस पटेल समूह द्वारा सीमेंट की दो चेयर प्रदान की गई। महावीर जिनालय में सुंदर झांकी के साथ बालक महावीर आकर्षक पालना भी सजाया गया। खंडवा से पढ़िए यह खबर…
खंडवा। अहिंसा के प्रवर्तक भगवान महावीर स्वामी का जन्म महोत्सव ₹ नगर में सकल जैन समाज द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के समस्त जैन मंदिरों में भगवान महावीर का आकर्षक पालना सजाया गया था। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि महावीर जयंती महोत्सव पर श्री वर्धमान ग्रुप द्वारा महावीर जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर बजरंग चौक स्थित महावीर जिनालय में सुंदर झांकी के साथ बालक महावीर आकर्षक पालना भी सजाया गया। मनोरम दृश्य में गोधा स्टेट सुमति धाम इंदौर में होने वाले आचार्य पदारोहण को सुंदर स्वरूप देकर सजाया गया। इस दृश्य में मालवा की धारा पर अहिल्या की नगरी इंदौर में पावन सुमति धाम पर आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज का आचार्य विराग सागर जी द्वारा आशीर्वाद एवं पदारोहण के दृश्य का जीवंत चित्रण किया गया। झांकी का निर्माण समाज के अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया एवं शरद बड़जात्या के मार्गदर्शन में वर्धमान ग्रुप की सभी महिला सदस्यों द्वारा किया गया।
बुजुर्गों के लिए 100 कुर्सियां प्रदान की
समाज के सचिव ने बताया कि महावीर जयंती पर स्व. छोटू भाई पटेल की स्मृति में बीएस पटेल समूह के जतिन पटेल द्वारा घंटाघर स्थित महावीर उद्यान मैं बैठने के लिए दो सीमेंट की बडी चेयर प्रदान की गई। जिसमें आठ लोग बैठ सकेंगे। वही नरेंद्र भगवान परिवार द्वारा धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रमों में बुजुर्गों को बैठने के लिए 100 कुर्सियां प्रदान की गई। मंदिर में यह झांकी 3 दिनों तक श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखी जाएगी। महावीर जयंती पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसके दर्शन कर झांकी एवं सजे हुए पालने की सराहना की।
Add Comment