इंदौर के कोकिलाबेन हॉस्पिटल के पास निपानिया में एक शाम पारस बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें लोक प्रसिद्ध भजन गायक अंश जैन ने अपने भजनों की प्रस्तुति देकर जैन श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया। पढ़िए इंदौर से हरिहरसिंह चौहान की यह खबर…
इंदौर। निपानिया में एक शाम पारस बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें प्रसिद्ध गायक अंश जैन ने अपने भजनों पर जैन श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह भजन संध्या बहुत शानदार रही। यह शाम हमेशा के लिए दिलो-दिमाग पर अंकित हो गई। इस भजन संध्या में सभी भक्तों को बहुत आनंद आया और सभी भक्तों ने मिलकर भक्ति के साथ भजनों पर नृत्य भी किया।
अनुराग भाई ने किया संचालन
अंश जैन ने बताया कि अनिल भैया उनके परिवार ने मुझे आमंत्रित किया। मेरी टीम के साथ कार्यक्रम का संचालन अनुराग भाई ने किया। कार्यक्रम में शेखर भाई एंड टीम और साउंड बाबू भाई का रहा। यह आयोजन निपानिया कोकिलाबेन अस्पताल के पास हुआ। इसमें सभी भक्त नाचते-गाते भजनों पर झूमे।
Add Comment