समाचार

मैहर के अमन जैन ने जीता सुर विद्या सीजन-2 का फाइनल: फाइनल में 6 भजन गायकों के बीच था कंपीटिशन 


वंडर सीमेंट सुर विद्या सीजन-2 का ग्रैंड फिनाले स्थानीय एमडी जैन ग्राउंड में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में देश भर से चुने गए टॉप 6 भजन गायकों ने इसमें भाग लिया। मैहर के अमन जैन को फाइनल जीतने पर पांच लाख रुपए नकद और चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अलावा प्रथम और द्वितीय रनरअप को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई विशिष्ट हस्तियां अतिथि के तौर पर मौजूद थीं। आगरा से पढ़िए यह खबर…


आगरा। विगत शनिवार का दिन जिनवाणी चैनल और देश के जैन समाज के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। जब वंडर सीमेंट सुर विद्या सीजन-2 का ग्रैंड फिनाले स्थानीय एमडी जैन ग्राउंड में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में देश भर से चुने गए टॉप 6 भजन गायकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए महाभारत फेम अभिनेता सौरभराज जैन, रिएलिटी शोज़ की स्मार्ट जोड़ी विक्की जैन एवं अंकिता लोखंडे जैन और आजतक के सीनियर एंकर सईद अंसारी पहुंचे। इसके अलावा सुशीला पाटनी (आरके ग्रुप) ने अपने परिवार सहित मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के दौरान तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेशचंद जैन के साथ देश भर से आए सभी पुण्यार्जकों एवं गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया गया और गुवाहाटी से पधारे आनंदकुमार जैन और रत्नप्रभा जैन को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।

पांच लाख रुपए नकद और ट्रॉफी से नवाजा

वंडर सीमेंट सुर विद्या सीजन-2 के कई चरणों को पारकर, मैहर (मध्यप्रदेश) के अमन जैन ने सुर विद्या सीजन-2 का ताज अपने नाम किया। उनकी इस शानदार जीत की घोषणा मंच से अंकिता लोखंडे जैन, विक्की जैन, सईद अंसारी और मुख्य अतिथि सुशीला पाटनी ने की। अमन को दिगंबर परंपरा में आचार्य के 36 मूल गुणों को दर्शाती ट्रॉफी के साथ पांच लाख रुपए की इनामी राशि प्रदान की गई। अमन जैन ने विजेता बनने के बाद जिनवाणी चैनल, अपने गुरु और प्रभु को धन्यवाद दिया और अपनी यह जीत अपने पिता को समर्पित की।

फर्स्ट रनर-अप अहिंसा जैन रहीं

प्रतियोगिता में अहिंसा जैन फर्स्ट रनर-अप और दिशि जैन सेकंड रनर-अप बनीं। जिन्हें क्रमशः एक लाख रुपए और इक्यावन हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसके अलावा प्रखर, मान्या और धनश्री प्रत्येक को 21 हज़ार रुपए के सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिनवाणी चैनल के चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज जैन ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी। मंच संचालन विशिष्ट अतिथि एंकर मनोज बाकलीवाल ने किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें