अखिल भारतीय ज्ञानार्ष भक्त परिवार एवं ज्ञानार्ष वर्षायोग समिति, सकल दिगम्बर जैन समाज ओल्ड ईदगाह कॉलोनी आगरा द्वारा संपूर्ण जैन समाज की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर जैन समाज का भविष्य ज्योति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। पढ़िए अजय जैन की रिपोर्ट….
अंबाह। अखिल भारतीय ज्ञानार्ष भक्त परिवार एवं ज्ञानार्ष वर्षायोग समिति, सकल दिगम्बर जैन समाज ओल्ड ईदगाह कॉलोनी आगरा द्वारा संपूर्ण जैन समाज की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर जैन समाज का भविष्य ज्योति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। इस आयोजन में परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले युवक-युवतियों को भी सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन आगरा में राजदेवम द मून वैली फतेहाबाद रोड पर आयोजित किया जाएगा, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, केबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति एवं पूर्व महापौर नवीन जैन शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिवस रविवार को करियर काउंसलिंग आयोजित की गई, जिसमें रीतेश जैन, डॉक्टर तनु जैन एवं विमल जैन सीए द्वारा छात्र-छात्राओं का भविष्य के करियर हेतु मार्गदर्शन दिया गया। इसके साथ ही शाम 7:00 बजे प्रसिद्ध भजन गायक विक्की डी पारीख द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मिलेगी प्रेरणा
गौरतलब है कि समाधिस्थ जैन संत आचार्य ज्ञान सागर जी महाराज की अंतिम दीक्षित शिष्या आर्षमति माता जी लगातार सामाजिक सरोकारों को लेकर अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन करती आ रही हैं। पिछले दो वर्षों में सिहोनियां व ग्वालियर में प्रतिभाओं को सम्मानित करने के बाद अब आगरा में यह आयोजन आयोजित होगा, जिसमें छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक भी शिरकत करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बीच समाज जनों की ओर से छात्र-छात्राओं को न सिर्फ उनकी सफलता के लिए बधाई दी जाएगी, साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं को भी यह संदेश दिया जाएगा कि वे परिश्रम व ईमानदारी के बल पर ऐसी ही सफलता अर्जित करें। कार्यक्रम में देश भर के जैन समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
Add Comment