जैन मिलन मकरोनिया क्षेत्र क्रमांक 10 के द्वारा भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव की श्रृंखला में आज अक्षय तृतीया के दिन ईक्षु रस (गन्ने का रस)का वितरण अंकुर विद्यालय फास्ट आईएएस एकेडमी दीनदयाल नगर में किया गया ।वीर सुरेश जैन अध्यक्ष जैन मिलन ने बतलाया कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान ने मुनिअवस्था में अक्षय तृतीया के दिन प्रथम आहार के रूप में राजा श्रेयांश एवं राजा सोम से ईक्षु रस यानी गन्ने के रस को आहार के रूप में ग्रहण किया था। पढि़ए मनीष शास्त्री विद्यार्थी सागर की रिपोर्ट ……
सागर।जैन मिलन मकरोनिया क्षेत्र क्रमांक 10 के द्वारा भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव की श्रृंखला में आज अक्षय तृतीया के दिन ईक्षु रस (गन्ने का रस)का वितरण अंकुर विद्यालय फास्ट आईएएस एकेडमी दीनदयाल नगर में किया गया ।वीर सुरेश जैन अध्यक्ष जैन मिलन ने बतलाया कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान ने मुनिअवस्था में अक्षय तृतीया के दिन प्रथम आहार के रूप में राजा श्रेयांश एवं राजा सोम से ईक्षु रस यानी गन्ने के रस को आहार के रूप में ग्रहण किया था ।जैन श्रावक इस उपलक्ष में दान स्वरूप गन्ने का रस का वितरण करते हैं एवं अक्षय तृतीया को दान दिवस के रूप में मनाते हैं, तभी से आहार दान की परंपरा शुरू हुई। हिंदू धर्म के अनुसार आज के दिन सतयुग और त्रेता युग का प्रारंभ हुआ था।
भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का आज अवतरण दिवस भी है एवं आज से अष्टापद बद्रीनाथ के कपाट भी अक्षय तृतीया से पुनः श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं।अक्षय तृतीया दान दिवस के अवसर पर फास्ट आईएएस अकादमी के बच्चों को पेन-पुस्तकें एवं कापी भी वितरित की गई, ताकि वह ज्ञानार्जन हेतु उपयोग कर सकें। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी वीर गुलझारीलाल, वीर सुरेश जैन अध्यक्ष, वीर अरुण जैन चंदेरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष, वीर रविंद्र जैन मंत्री, वीर राजेश जैन कोषाध्यक्ष ,वीर वीरेंद्र जैन विनीत परिधान, वीर समीप जैन शिक्षक, वीर आरके जैन,वीर राजेश जैन, वीर राकेश जैन, वीर प्रकाश चंद जैन शिक्षक, वीर आनंद जैन ,वीर प्रदीप जैन गुन्नौर, वीर प्रवीण सिंघई ,वीर संजय जैन शक्कर ,वीर डालचंद जैन, वीर आदित्य जैन, वीर सर्वज्ञ जैन, वीर दीपक जैन, वीर आदर्श जैन ,वीर पारस जैन, वीर नमन जैन ,वीर मनोज जैन ,वीर अखिल जैन ,वीर कुलदीप जैन, वीर श्रेणिक जैन, वीर संजय जैन शिक्षक के साथ-साथ जैनेत्तरबंधु अखिलेश राय , राम नारायण मिश्रा , आर डी शर्मा , कपिल खरे, पंडित आशीष दुबे , कुलदीप दुबे , अभय मिश्रा एवं रामकुमार शर्मा के साथ-साथ वीरांगना आकृति जैन, दीक्षा जैन ,स्नेहा जैन ,साक्षी जैन, श्रेया जैन श्रद्धा जैन ,मोनिका जैन, रिन्सी जैन ,आशी जैन, प्रीति जैन ,आर्या जैन ,साक्षी जैन ,जया जैन, आकृति जैन के साथ-साथ बड़ी संख्या में वीर एवं वीरांगनाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अक्षय तृतीया के अवसर पर गन्ने का रस वितरण करने पर सभी वीर -वीरांगनाओं का आभार वीर रविंद्र जैन मंत्री एवं वीर संजय जैन शिक्षक द्वारा व्यक्त किया गया।
Add Comment