मुरैना.मनोज नायक। धर्म नगरी मुरैना में सिद्धों की आराधना का 9 दिवसीय भव्य एवं विशाल आयोजन होने जा रहा है। आयोजन समिति के मुख्य संयोजक अनूप भण्डारी ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव विशममूर्ति मुनिश्री अजितसागर जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में पुण्यार्जक परिवार गोपीचंद, रामेश्वरदयाल, जगन्नाथप्रसाद, प्रेमचंद, रमाशंकर, मुकेशकुमार जैम नायक परिवार-गढ़ी वालों की ओर से 01 नवंबर से 09 नवंबर तक श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मन्दिर, मुरैना में होने जा रहा है। विधान की सभी क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य पंडित राजेन्द्र जी शास्त्री (मंगरौनी वाले) सम्पन्न कराएंगे।
संगीतकार नीलेश लता जैन, सागर एवं मंच नाटककार बाहुबली जैन, ललितपुर रहेंगे। बड़ा जैन मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष महेशचंद जैन बंगाली एवं मंत्री धर्मेंद्र जैन एडवोकेट के अनुसार विधान में सान्निध्य देने वाबत टिकटोली में चातुर्मासरत मुनिश्री अजितसागर जी महाराज ससंघ को सकल जैन समाज मुरैना एवं पुण्यार्जक परिवार ने श्रीफल भेंटकर मुरैना आगमन का निवेदन किया। विधान की व्यवस्थाओ के सुचारू संचालन के लिए सकल जैन समाज की आम पंचायत में अनूप भण्डारी-मुख्य संयोजक, राजेन्द्र भण्डारी-स्वागताध्यक्ष, पवन जैन-स्वागत मंत्री, राजेन्द्र जैन दयेरी-कोषाध्यक्ष, मनोज जैन बरेह-प्रशासनिक व्यवस्था, प्रवीण जैन बड़े-पूजन व्यवस्था, डॉ. मनोज जैन-मुनिसंघ व्यवस्था, दिनेश जैन डीसी, जिनेन्द्र सेवा समूह, जैन युवा मंडल-भोजन व्यवस्था, सुरेशचंद बाबूजी, अभिषेक जैन टीटू- मीडिया प्रभारी, सतेंद्र जैन, नीलेश जैन, नसियाजी युवा मंडल-जुलूस व्यवस्था, अतुल जैन-सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक मनोनीत किए गए।
श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान के प्रथम दिन घट यात्रा जुलूस, ध्वजारोहण, आचार्य निमंत्रण, पात्र एवं भूमि शुद्धि, आठ दिन सिद्धों की आराधना एवं अंतिम दिन हवन, श्रीजी की भव्य एवं विशाल रथयात्रा एवं सम्मान समारोह होगा। अंतिम दिन सकल समाज के सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जाएगा।