समाचार

श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिंब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू* महोत्सव के पहले दिन निकाली गई घटयात्रा


सारांश

आगरा में श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिंब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभारम्भ पर 51 महिलाएं केसरिया साड़ियों में घटयात्रा के साथ चल रही थीं। मीडिया प्रभारी शुभम जैन की रिपोर्ट।


आगरा। नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री अजित सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य में घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिंब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव कलशारोहण एवं विश्वशांति महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। महोत्सव के पहले दिन दोपहर 12 बजे से घटयात्रा निकाली गई जो श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी से शुरू होकर धाकरान चौराहा, कलेक्ट्रेट,छीपीटोला चौराहा एवं विभिन्न विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस जैन मंदिर पहुंची। वहां पंडाल का ध्वजारोहण श्री हीरालाल बैनाड़ा परिवार सहित पंच परमेष्ठी परचम के प्रतीक ध्वज की अष्ट द्रव्यों से पूजन कर ध्वजारोहण किया। पंडाल का उद्घाटन निर्मल मौठया परिवार द्वारा किया गया।

महिला मंडल ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
इसके बाद मुनिश्री अजितसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य में एवं बाल ब्रह्मचारी नितिन भैया जी के निर्देशन में वेदी शुद्धि एवं मंडप शुद्धि की सभी मांगलिक क्रियाएं संपन्न की गईं। घटयात्रा में 51 महिलाएं केसरिया साड़ियों में अपने सिर पर कलश रखकर बैंड बाजों की धुनों पर नाचते गाते हुए घटयात्रा के साथ चल रही थीं। घटयात्रा में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर मुनि श्री अजित सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन भी हुए। सांयकाल श्रीजी की मंगल आरती हुई एवं नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

उप्र सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहे

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी एवं श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष राजेश जैन सेठी, महामंत्री अशोक जैन एलआईसी, कोषाध्यक्ष राजेश जैन उपाध्यक्ष अजय कुमार जैन,संजीव जैन,मधुत जैन, अखिल जैन,मुकेश जैन विनोद जैन, जितेन्द्र जैन,दीपक जैन,रजनी जैन, सुनंदा जैन,अंजली जैन,नीलिमा जैन, सुनीता जैन मीडिया प्रभारी शुभम कासलीवाल समस्त नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी सकल दिगबर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सोमवार को भी होंगे ये आयोजन
मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को सुबह सात बजे से श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा होगी। इसके बाद सुबह 8 बजे से नित्य नियम पूजन एवं वास्तु विधान होगा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें