आगरा। श्री अग्रवाल दिगंबर जैन महासभा आगरा द्वारा क्षमावाणी पर्व एवं सम्मान समारोह शान्ति सागर सभागार एमडी जैन हरीपर्वत पर सोमवार को आचार्य श्री 108 चैत्यसागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश जैन डिप्टी कमिश्नर ड्रग्स रहे। मुख्य अतिथि अखिलेश जैन एवं अध्यक्ष राकेश जैन पर्देवाले ने अपना उद्बोधन दिया। आर्यिका श्री 105 शाश्वती श्री माताजी एवं आचार्य श्री 108 चैत्यसागर जी का विशेष प्रवचन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विवेक जैन,मुकेश विटुमिन,सुरेशचंद जैन,महावीर प्रसाद जैन,संजय जैन,पवन जैन राजकुमार जैन,राजीव जैन अजय जैन,विजय जैन,जितेन्द्र जैन सचिन जैन,शुभम जैन समेत श्री अग्रवाल दिगंबर जैन महासभा के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1