हैदराबाद के समीप आगापुरा में भगवान श्रीचंदाप्रभुजी का अतिशय मंदिर है। यहां सालभर बड़ी संख्या में भक्तजन आते है। पूजन और दर्शन के लिए यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। पढ़िए हैदराबाद से राजीव सिंघई की यह खबर…
हैदराबाद। डेक्कन रेलवे स्टेशन से करीब 2 किमी दूर आगापुरा श्री चंद्राप्रभु दिगंबर जैन मंदिर है। यहां मंदिर के साथ-साथ रुकने के लिए धर्मशाला भी है। जिसमें एसी और नॉन एसी कमरे उपलब्ध हैं। शुद्ध और सात्विक भोजन की उत्तम व्यवस्था भी है। श्री चंद्राप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में अति प्राचीन और चमत्कारी मूलनायक चंद्राप्रभु, भगवान अजितनाथ एवं पार्श्वनाथ जी की प्रतिमाएं विराजमान हैं।
मन भावन है प्रतिमाएं
मंदिर में प्राचीन प्रतिमाओं के साथ भगवान महावीर सहित अन्य प्रतिमाएं विराजमान हैं। जिनके दर्शन पाकर मन भावविभोर हो जाता है।
बच्चे करते हैं मंदिर जी में पूजा
श्री दिगंबर जैन संस्था हर रविवार संस्कार वाटिका एवं स्वाध्याय वाटिका का आयोजन करती है। संस्कार वाटिका में बड़ी संख्या में बच्चे मंदिर जी में आते हैं और भगवान का पूजन करते हैं।
बच्चों को शिक्षा और पुरस्कार
बच्चों को जैन शिक्षा और पूजन विधि को सिखाया जाता है। बच्चों को पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है।
Add Comment