समाचार

खरमास के बाद विवाह, गृह प्रवेश शुभ कार्यों की रहेगी धूमः मांगलिक कार्यो की होगी शुरूआत 


ज्योतिष पर विश्वास करनेवाले सभी लोग ज्योतिषाचार्यों द्वारा की जाने वाली भविष्यवाणी और मुहूर्तों का इंतजार करते रहते हैं। खरमास समाप्ति के साथ शुभ कार्यों की रहेगी धूम। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन भी बहुत ही अच्छी जानकारी दे रहे हैं। पढ़िए मुरैना से मनोज जैन नायक की यह पूरी खबर..


मुरैना। साल 2024 के अंत और 2025 के प्रारंभ के 15-15 दिनों में विवाह, गृह प्रवेश, देव प्रतिष्ठा आदि शुभ कार्यों पर धनु राशि गत सूर्य सौर पौष मलमास होने से मुहूर्त 14 जनवरी 2025 तक नहीं निकले।

सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश

वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जनवरी को प्रातः 08.54 बजे सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में पहुंच जाने से विवाह, गृहप्रवेश, गृहारंभ, देव प्रतिष्ठा, मुण्डन आदि सभी शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त शुरू हो जाएंगे और दूसरे दिन से ही कई तरह के मुहूर्त निकल रहे हैं।

जनवरी से मार्च प्रथम सप्ताह तक शादियों की धूम

जनवरी, फरवरी, 06 मार्च तक लगातार शादियों की धूम रहेगी। 06 मार्च को होलाष्टक लगेंगे जो 14 मार्च तक रहेंगे।

मलमास में शुभ कार्य वर्जित 

इसी के साथ 14 मार्च से 13 अप्रैल 2025 तक मीन राशि में सूर्य के रहने से मीन राशिस्थ सूर्य संज्ञक सौर चैत्र मलमास सभी शुभ कार्यों में वर्जित रहेगा। जैन ने आगे बताया कि आगे 12 जून 2025 को गुरु ग्रह 05 जुलाई तक अस्त होने से फिर 06 जुलाई से 01 नवंबर तक देव शयनकाल होने से विवाह, गृह प्रवेश, देव प्रतिष्ठा आदि मुहूर्त वर्जित रहेंगे।

शुभ मुहूर्त प्रारंभ

पुनः 14 अप्रैल से मई, और 08 जून तक विवाह आदि शुभ कार्यों के मुहूर्त रहेंगे।

2025 में विवाह मुहूर्त:- 

जनवरी में 16, 17, 18, 19, 21, 22, 24, 30, फरवरी में 03, 04, 06, 07, 13, 14, 15, 18, 19, 20, 25 मार्च में 01, 02, 03, 05, 06 अप्रैल में 14, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 29, 30 मई में 01, 05, 06, 07, 08, 10, 15, 17, 18, 19, 24, 27, 28 जून में 02, 04, 07, 08 नवंबर में 02, 02, 04, 07, 08, 12, 13, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 30 दिसम्बर में 04, 05, 06.

2025 में नवीन गृहप्रवेश हेतु मुहूर्त:-

जनवरी में 18, 23, 24, फरवरी में सिर्फ 06 और 07, अप्रैल में 21, 25, 30, मई में 01, 07, 08, 17, 28, जून में सिर्फ एक 04 तारीख ही हैं ।

2025 में देव प्रतिष्ठा हेतु मुहूर्त:-

जनवरी में 5, 19, 22, 31 फरवरी में 07, 10, 15, 19, 21, 28 मार्च में 01, 02, 06 अप्रैल में 14, 20, 21, 24, 25, 30 मई में 01, 02, 03, 04, 08, 18, 25, 28, 31 जून में सिर्फ 07 और 08 तारीख को ही शुभ मुहूर्त हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें