समाचार

आचार्य कनकनन्दीजी व श्रेयसागरजी महाराज का वात्सल्य मिलनः भावुक दृश्य देख श्रद्धालुओं ने वातावरण को भक्तिमय किया


अतिशय क्षेत्र योगिन्द्र गिरि पर विराजित वैज्ञानिक धर्माचार्य कनकनन्दीजी गुरुदेव ससंघ से पाडवा नगर मे जन्मे आचार्य श्रेय सागरजी महाराज ससंघ का रविवार को प्रातः वात्सल्य मिलन हुआ। पढ़िए सागवाडा की यह पूरी खबर…


सागवाडा। नगर के आसपुर रोड स्थित अतिशय क्षेत्र योगिन्द्रगिरि पर विराजित वैज्ञानिक धर्माचार्य कनकनन्दीजी गुरुदेव ससंघ से पाडवा नगर मे जन्मे आचार्य श्रेय सागरजी महाराज ससंघ का रविवार को प्रातः वात्सल्य मिलन हुआ। समाज के प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया विरल ने बताया कि आचार्य श्रेय सागरजी महाराज ससंघ प्रातः खडगदा से पद विहारकर सागवाडा अतिशय क्षेत्र योगिन्द्र गिरी पहुँचे।

वात्सल्यपूर्वक गले लगाया

यहां विराजित आचार्य कनकनन्दीजी गुरुदेव की तीन परिक्रमा कर नमोस्तु किया। साथ ही आचार्य कनकनन्दीजी महाराज ने वात्सल्यपूर्वक आचार्य श्रेय सागरजी महाराज को गले लगा लिया। यह भावुक दृश्य देखकर उपस्थित श्रद्धालुओं ने जय-जयकार ध्वनि से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इसके बाद दोनो आचार्याे के बीच धर्म चर्चा हुई एवं आचार्य कनकनन्दीजी गुरुदेव ने स्वरचित साहित्य आचार्य श्रेय सागरजी को भेट किये।

योगिन्द्र गिरीपर्वत की वन्दना की 

श्रेय सागरजी द्वारा योगिन्द्रगिरी पर्वत की वन्दना की गयी। इस अवसर खडगदा से सागवाडा विहार मे पाडवा से डाक्टर धीरज जैन, राहुल फलोजिया, आशीष विरदावत, विजय जोधावत एवं सागवाडा से सेठ महेश नोगमिया, ट्रस्टी संतोष खोडनिया, रिनेश कोठारी, दिनेश मेहता, राजू मामा डेचिया समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें