समाचार

धरियावद में 20 जनवरी को होंगे विविध आयोजन: आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर लड्डू चढ़ाया जाएगा

 


सारांश

शुक्रवार 20 जनवरी को धरियावद में जैन धर्म में अति-पूजनीय धार्मिक कार्यक्रों का आयोजन किया जाएगा। सभी धर्मालुजनों से कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया गया है। पढ़िए अशोक कुमार जेतावत की खबर विस्तार से।


धरियावद। श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर, बस स्टैंड धरियावद में 20 जनवरी शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रों का आयोजन किया गया है। ये कार्यक्रम परम पूज्य मुनि श्री 108 पूज्य सागर जी महाराज संघ सहित एवं परम पूज्या 105 श्री प्रसन्नमति माताजी के सान्निध्य में होंगे।
कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 7:00 बजे से श्री जिनेंद्र भगवान के पंचामृत अभिषेक शांतिधारा एवं नित्य नियम पूजन आदि होगा। प्रातः 8:00 बजे से श्री 1008 आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष में लड्डू चढ़ाया जाएगा। प्रातः 9:00 बजे से श्री परम पूज्य 108 आचार्य गुरुवर अभिनंदन सागर जी महाराज के अष्टम समाधि दिवस पर आचार्य श्री के चरणचिन्ह पर पंचामृत अभिषेक पूजन एवं विनियाजंलि अर्पित की जाएगी। आयोजकों ने सभी से समय पर पधार कर इस मंगल कार्यक्रम में धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें