पारसोला। आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज विशाल संघ सहित पारसोला नगर में विराजित हैं। चातुर्मास समाप्ति के बाद प्रतिदिन राजस्थान सहित अनेक राज्यों के गुरु भक्तों ने पधारकर अपने नगर की ओर मंगल विहार करने के लिए श्रीफल भेंटकर निवेदन है। इसी कड़ी में शनिवार को निवाई टोंक जिले के सैकडों गुरु भक्तों ने आकर आचार्य श्री वर्धमान सागर जी से संघ सहित वर्ष 2025 का वर्षायोग निवाई में करने का निवेदन किया है।
वर्षा योग के लिए निवेदन
इसके पूर्व किशनगढ़ के गुरु भक्त विमल महेंद्र पाटनी उरसेवा वालों ने भी गुण स्थली चकवाड़ा में चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट किया है। धरियावद, भींडर, बांसवाड़ा ,सीकर सहित अनेक नगरों ने भी वर्षायोग के लिए निवेदन किया।
आचार्य पद शताब्दी महोत्सव के लिए निवेदन
जयंतीलाल कोठारी एवं ऋषभ पचोरी वर्षायोग समिति ने बताया कि इसके पूर्व सकल दिगम्बर जैन समाज पारसोला ने भी वर्ष 2025 का वर्षायोग पारसोला में पुनः करने तथा आचार्य श्री शांति सागर जी का आचार्य पद शताब्दी महोत्सव का समापन करने के लिए निवेदन किया है।
पट्टाचार्य कार्यक्रम के लिए आग्रह
ब्रह्मचारी गज्जू भैया एवं राजेश पंचोलिया इंदौर अनुसार सुमति धाम इंदौर के मनीष सपना गोधा ने अप्रैल 2025 में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के पट्टाचार्य कार्यक्रम के लिए संघ सहित पधारने का निवेदन किया है।
Add Comment