समाचार

बड़े बाबा की नगरी कुंडलपुर पधारेंगे आचार्य श्री समयसागर जी: सतना से किया है मंगल विहार


आचार्य श्री समय सागर जी महाराज ने श्री नेमिश्वर धाम विद्या ज्योतिर्मय तीर्थ क्षेत्र सतना से ससंघ सोमवार सुबह विहार किया। वे कुंडलपुर पधारने वाले हैं। आचार्य संघ की आहार चर्या डीएमडी रिसोर्ट में हुई। आचार्य श्री ससंघ का सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में मंगल पदार्पण हो। ऐसी भावना रखी गई है। कुंडलपुर से राजीव सिंघई की पढ़िए यह खबर…


कुंडलपुर दमोह। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का श्री नेमिश्वर धाम विद्या ज्योतिर्मय तीर्थ क्षेत्र सतना से ससंघ (14 मुनिराज 9 क्षुल्लक जी महाराज) का सोमवार सुबह मंगल विहार हुआ। आचार्य संघ की विहार दिशा संभावित बड़े बाबा की नगरी कुंडलपुर बताई जा रही है। आचार्य संघ की आहारचर्या डीएमडी रिसॉर्ट नागौद रोड सतना में हुई। बता दें कि आचार्य श्री को कुंडलपुर ससंघ पधारने का निवेदन 5 मार्च को कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ ने श्रीफल अर्पित कर किया था। पुनः कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी इंजी. आरके जैन, अजित कंडया, अमर सेठ, विजय डायमंड आदि ने सतना पहुंचकर श्रीफल अर्पित कर निवेदन किया। आचार्य श्री ससंघ का सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में मंगल पदार्पण हो, ग्रीष्म कालीन वाचना हो। ऐसी मंगल भावना सकल दमोह जिला जैन समाज, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी एवं समस्त क्षेत्र वासियों की है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें