समाचार

साधना महोदधी, भारत गौरव अन्तर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज होंगे मध्यप्रदेश शासन के राजकीय अतिथि : वे जैन समाज के एकमात्र युवा तपस्वी संत हैं 


दिगम्बर जैन संत अन्तर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज को मध्यप्रदेश सरकार ने राजकीय अतिथि घोषित कर गौरव प्रदान किया है। पढ़िए एक रिपोर्ट…


इंदौर। दिगम्बर जैन संत अन्तर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज को मध्यप्रदेश सरकार ने राजकीय अतिथि घोषित कर गौरव प्रदान किया है। अन्तर्मना संघ के कोर्डिनेटर डॉ. संजय जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन जी यादव, केबिनेट मंत्री माननीय कैलाश जी विजयवर्गीय ने भारतवर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी मध्यांचल के अध्यक्ष डी.के. जैन जी के प्रस्ताव पर आचार्य श्री को प्रदेश का राजकीय सम्मान प्रदान किया है।

महाराज जी ने 557 दिवसीय आर्य अखंड मौन साधना की

अन्तर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी जैन समाज के एकमात्र युवा तपस्वी संत हैं, जिन्होंने 557 दिवसीय आर्य अखंड मौन साधनारत रहते हुए तीर्थ क्षेत्र सम्मेदशिखर जी पर्वत पर रहते हुए 486 दिन सिहनिष्कनित व्रत किया। आचार्य श्री वर्तमान में तेलांगना कुलचाराम क्षेत्र से बद्रीनाथ धाम की पदयात्रा विहार चल रहा है। इसी दौरान आचार्य श्री 16 पिच्छीधारी संघ सहित 7 दिसम्बर को सिवनी मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करेंगे। मध्यप्रदेश में आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी जबलपुर, दमोह, कुंडलपुर, छतरपुर, भिण्ड आदि शहरों में प्रवास प्रदान करते हुए बद्रीनाथ पहुचेंगे।

आभार व्यक्त किया

माननीय मुख्यमंत्री जी डॉ.मोहन जी यादव, मंत्री कैलाश जी विजयवर्गीय एवं डी.के.जैन जी का अन्तर्मना ट्रस्ट एवं गुरुभक्त परिवार द्वारा आभार व्यक्त करते हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें