समाचार

आचार्य छतीसी विधान भक्तिभाव से पूर्ण किया : श्री विद्यासागर युवा संगठन के तत्वावधान किया आयोजन


दिगंबर जैन पंचायत नसियां में श्री विद्यासागर युवा संगठन के तत्वावधान में आचार्य छतीसी विधान हुआ। विद्यासागर युवा संगठन के सदस्यों ने विधान पूजा कराई। प्रायोजक का सम्मान हुआ। इंदौर से पढ़िए यह खबर… 


 ब्यावर । श्री दिगंबर जैन पंचायत नसियां में श्री विद्यासागर युवा संगठन के तत्वावधान में आचार्य छतीसी विधान का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्यश्री नीरज सागर जी एवं श्री निर्मद सागर जी के सानिध्य में भक्तिभाव से युक्त पूजन विधान हुआ। श्री विद्यासागर युवा संगठन के सदस्यों द्वारा विधिपूर्वक विधान पूजा कराई गई। श्री आदिनाथ भगवान के रजत कलशों से शांतिधारा करने का सौभाग्य राजकुमार यशोधर पहाड़िया, अशोक कुमार उज्जवल पुष्प काला परिवार को प्राप्त हुआ। मंगल कलश प्राप्त करने का सौभाग्य राजकुमार पहाड़िया, अशोक काला, सुमित पहाड़िया, प्रेमचंद मुकेश कुमार जैन, घनश्यामदास शास्त्री, रूपचंद काटीवाल परिवार को प्राप्त हुआ।

ये रहे पूजा सामग्री के प्रायोजक

इस आयोजन में विधान पूजा सामग्री प्रायोजक राजकुमार चंदा. यश-अमानी जैन पहाड़िया परिवार रहे, वहीं वात्सल्य भोज का प्रायोजन धर्मचंद शकुंतला देवी, लोकेश-प्रीति, संदीप-दीपिका जैन काला परिवार (अरिहंत ट्रांसपोर्ट, कोटा-ब्यावर वाले) द्वारा किया गया।

प्रायोजक परिवारों का स्वागत

कार्यक्रम में प्रायोजक परिवारों का तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान महिलाओं एवं पुरुषों ने भक्ति-भाव से पूर्ण आचार्य छतीसी विधान पूजन में भाग लिया और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति प्राप्त की।

इन सहयोगियों का माना आभार

श्री दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष अशोक काला, मंत्री दिनेश अजमेरा, विजय फागीवाला, शशिकांत गदिया, अमित गोधा, विकल कासलीवाल, अतुल पाटनी, कमल रावका, शशिकांत गदीया, महेंद्र जैन, श्रीपाल अजमेरा, कमल जैन, कल्पेश जैन, सन्मति रावका, उज्जवल काला, सुमित पहाड़िया, अंशुल रानी वाला, अक्षत कटारिया, अंकित रावका, यश पहाड़िया, आशीष गदीया, श्रेणीक छाबड़ा, चंद्रेश रावका, चंचल जैन, पीयूष जैन सहित का संस्था के सदस्यों ने सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

64 रिध्दि दीप प्रज्वलन किए जाएंगे

श्री दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता अमित गोधा ने बताया कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के नवाचार्यश्री समय सागर जी महाराज के शिष्य मुनिश्री नीरज सागर जी और मुनिश्री निर्मद सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में 17 फरवरी को श्री दिगंबर जैन पंचायती नसिया में आचार्यश्री विद्या सागर जी के प्रथम समाधि स्मृति दिवस के अवसर पर 64 ऋद्धि मंत्रों द्वारा दीप प्रज्वलन किया जाएगा। मुनि श्री के मुखारबिंद मंत्रो का जाप किया जाएगा।

धर्मसभा में हुआ ज्ञान और विनय का प्रवचन

श्री दिगंबर जैन पंचायती नसियां में आयोजित धर्मसभा में आचार्य श्री नीरज सागर जी एवं श्री निर्मद सागर जी महाराज ने ज्ञान और विनय के महत्व पर प्रवचन दिया। महाराजश्री ने बताया कि “ज्ञान की शोभा विनय और नम्रता से होती है। विनय ही वह आधार है, जो ज्ञान को सार्थक और प्रभावशाली बनाता है।” उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सुगंधहीन फूल का कोई मूल्य नहीं होता, वैसे ही विनय रहित ज्ञान भी निष्फल हो जाता है। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रवचन के दौरान आत्मशुद्धि, सदाचार और संयम का भी महत्व समझाया गया। सभा का समापन मंगल पाठ के साथ हुआ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें