दिगंबर जैन आचार्य श्री प्रज्ञा जी महाराज ससंघ 5 पिच्छी का मंगल प्रवेश सोमवार को इंदौर शहर में हुआ। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…
इंदौर। दिगंबर जैन आचार्य श्री प्रज्ञा जी महाराज ससंघ 5 पिच्छी का मंगल प्रवेश सोमवार को इंदौर शहर में हुआ। आचार्य श्री ससंघ के सानिध्य में मार्डन सिटी एरोड्रम रोड ,एयरपोर्ट के सामने स्थित नवनिर्मित मंदिर जी में श्री आदिनाथ भगवान के जिनबिम्ब पंचकल्याणक महा महोत्सव का आयोजन 24 नवंबर 29 नवंबर तक होगा। आचार्य श्री का मंगल प्रवेश सोमवार को सुबह 8.30 बजे जावरा वाला मंदिर, पलासिया, इंडस्ट्री हाउस के पास हुआ। इसके बाद सुबह 9.30 बजे से प्रवचन मंदिर जी में हुए। शाम को 5.00 बजे आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल मिलन आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज से मोदी जी कि नसियां बड़ा गणपति, इंदौर पर होगा। रात्रि विश्राम मोदी जी की नसियां पर ही रहेगा। आचार्य श्री प्रज्ञा जी महाराज ससंघ का मंगलवार को सुबह कलानी नगर एरोड्रम रोड दि. जैन मंदिर जी में मंगल प्रवेश होगा।
Add Comment