समाचार

अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी के दर्शन में जाएंगे हज़ारों श्रावक: सम्मेद शिखरजी में महापारणा,सिंह निष्क्रिड़ित व्रत साधना पूरी


 सारांश

अंतर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी सिंह निष्क्रिड़ित साधना पूर्ण होने के पावन अवसर पर आचार्य श्री के दर्शन करने के लिए देश भर से हज़ारों जैन श्रावकों का जत्था सम्मेद शिखरजी का रुख़ कर रहा है। राजधानी जयपुर में इस यात्रा को लेकर एक बैठक हुई जिसमें यात्रा के लिए सीटें बुक करवाने की अवधि एक दिन बढ़ाने का निर्णय लिया गया। श्री दिगंबर जैन पदयात्रा संघ जयपुर के संरक्षण सुभाष चंद जैन से मिली जानकारी के अनुसार सम्मेद शिखरजी यात्रा को लेकर भट्टारक जी की नसियां में बैठक आयोजित की गई ।


गुरुवार को एक बजे जयपुर जक्शंन से जाएगी ट्रेन

 

गुरुवार को दोपहर एक बजे जयपुर जंक्शन से दोपहर एक बजे रवाना होकर पारसनाथ स्टेशन पहुँचेंगे । वहां से बसों के माध्यम से मधुबन सम्मेद शिखरजी पहुँचने की व्यवस्था की गई है । शनिवार को आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज के महापारणा महाप्रतिष्ठा महामहोत्सव में शामिल होंगे । सभी रात दो बजे, पर्वत वंदना के लिए सामूहिक रूप से रवाना होंगे । 29 जनवरी को सभी शिखरजी क्षेत्र से नीचे उतर कर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होकर 31 जनवरी को वापस जयपुर लौटेंगे ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें