समाचार

आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर हुई गरबा प्रतियोगिता

इंदौर.राजेश जैन दद्दू । पंचवालयति मंदिर में शरद पूर्णिमा पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि पांच निर्णायकों द्वारा प्रथम स्थान पर पंचवालयति मंदिर की टीम, द्वितीय स्थान पर अहिंसा ग्रुप स्कीम 78 की टीम एवं तीसरे स्थान पर महालक्ष्मी नगर की टीम आई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज बाकलीवाल, डी के जैन (डी एस पी), आनंद गोधा, राजेश जैन, विनोद जैन, राजेन्द्र तुलसी नगर, अनिल ईटको, चंद्रेश जैन, राजीव निराला, वीरेन्द्र गौरव जैन, विपिन जैन, प्रदुमन जैन, राहुल तिलक नगर, अजित इंजीनियर, सुनील (114), आशीष जैन, लाल चंद, सुरेश एवं अनेक समाज श्रेष्ठी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनामिका मनोज बाकलीवाल ने किया। मंगला चरण प्रस्तुतकर्ता एवं निर्णायक सीमा अजीत जैन एवं अन्यजन रहे। आभार ब्रह्मचारी सुरेश मलैया ने व्यक्त किया। यह जानकारी संजय जैन अहिंसा ने दी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें