नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होगा पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक साथ ही इस अवसर पर ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति भी दी जाएगी। पढ़िए कुंडलपुर से राजीव सिंघई की पूरी खबर…
दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में नव वर्ष 2025 का भव्य आगाज होगा। इसके साथ ही 2025 की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को रात्रि 8 बजे से जैन नाटक समिति पनागर के कलाकार स्वतंत्रता संग्राम में जैन वीर सपूतों के बलिदान को ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से मंचित करेंगे। नव वर्ष आगमन पर पूज्य बड़े बाबा के श्री चरणों में संगीतमय महा आरती का आयोजन होगा।
विधान, अभिषेक और पूजन होंगे
1 जनवरी 2025 को नववर्ष की प्रातः बेला में भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांति धारा, पूजन, विधान होगा। सायंकाल भक्तामर पथ, दीप अर्चना के कार्यक्रम किए जाएंगे। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने भक्तजनों से कुंडलपुर पधारकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।
Add Comment