समाचार

रामगंजमंडी के अभिषेक जैन लुहाड़िया जोधपुर में सम्मानित: अन्नपूर्णा सेवा सम्मान से किया अलंकृत


अहिंसा क्रांति समाचार पत्र की ओर से मां अन्नपूर्णा सेवा सम्मान समारोह में पत्रकारिता और समाज सेवा के कार्यों को मद्देनजर रामगंजमंडी निवासी अभिषेक जैन लुहाड़िया सम्मानित किए गए। उनके सम्मान के लिए समाजजनों और नागरिकों ने भी अनुमोदना की। जोधपुर से पढ़िए यह खबर…


जोधपुर। अहिंसा क्रांति समाचार पत्र के सौजन्य से आयोजित मां अन्नपूर्णा सेवा सम्मान समारोह प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में हुआ। इसमें समाज सेवी कमल वेद, विशाखापट्टनम मुख्य अतिथि रहे। सुरेंद्र मेहता, देवेंद्र गेलडा, अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के प्रमुख दीपक प्रधान, गैलेक्सी क्वीन ऑफ़ इंडिया सिद्धि जोशी के साथ अहिंसा क्रांति के प्रमुख सुरेंद्र मुणोत भी मंचासीन रहे।

पत्रकारिता और समाजसेवा के कार्यों से हुए सम्मानित

इस अवसर पर रामगंजमंडी (राज.) के अभिषेक जैन लुहाड़िया को पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मां अन्नपूर्णा सेवा सम्मान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार धामनोद के अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के सौजन्य से दिया गया। क्रांति के प्रमुख मुकेश नाहर, अभिषेक जैन ने उनका सरोपा माला पहनाकर स्वागत किया।

समाजजनों ने अनुमोदना की

यह दूसरा अवसर है जब अहिंसा क्रांति ने लुहाड़िया को सम्मानित किया है। इससे पूर्व समारोह वर्ष 2024 में 7 जनवरी को जोधपुर में हुआ था। लुहाड़िया को पुरस्कार एव सम्मान मिलने पर सभी नगर वासियों ने हर्ष जताया एवं उनकी अनुमोदना की।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें