समाचार

मुनिसुव्रतनाथ जिनालय में अभिषेक और शांति धारा हुई: महावीर जन्म कल्याणक पर शोभायात्रा निकाली 


इंदौर के मुनिसुव्रतनाथ जिनालय हाइलिंक सिटी कॉलोनी से महावीर जन्म कल्याणक पर शोभायात्रा निकाली गई। अभिषेक और शांति धारा भक्तिभाव से की गई। वात्सल्य भोज भी हुआ। इंदौर से पढ़िए यह खबर…


इंदौर। मुनिसुव्रतनाथ जिनालय हाईलिंक परिवार के सहयोग से श्री महावीर भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा धूमधाम से हाईलिंक सिटी कॉलोनी में निकाली गई। श्री जी की शोभायात्रा के बाद मंदिर जी में श्रद्धालु श्रेष्ठीजनों ने श्री जी का अभिषेक शांतिधारा धार्मिक उल्लास से की और सभी समाजजनों ने वात्सलय भोज किया।

सात्विक और स्वादिष्ट भोजन के लिए दिलीप भाई नमन कैटर्स को मुनिसुव्रतनाथ जिनालय के परिवार जनों बधाई दी और जिनालय के नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय बड़जात्या ने आभार व्यक्त किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें