श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित दो दिवसीय श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब वेदी प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का समापन हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन का शुभारंभ भक्तों ने श्रीजी का अभिषेक एवं नित्य नियम पूजन के साथ किया। पढ़िये शुभम जैन की रिपोर्ट…
आगरा। आचार्य श्री चैत्यसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में एवं श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन संघ मोती कटरा के बैनर तले तार की गली स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित दो दिवसीय श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब वेदी प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का समापन रविवार को बड़े ही भक्तिभाव के साथ हुआ।
महोत्सव के अंतिम दिन का शुभारंभ भक्तों ने श्रीजी का अभिषेक एवं नित्य नियम पूजन के साथ किया। महोत्सव में इन्द्र-इन्द्राणियों ने विधानाचार्य शुभम भैया के निर्देशन में विश्व शांति के लिए हवन में आहूति देते हुए विश्व शांति महायज्ञ की कामना कर दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन किया। इसके बाद सौभाग्यशाली भक्तों ने आचार्यश्री के निर्देशन में मंत्रोच्चारण के साथ अतिशयकारी भगवान पार्श्वनाथ, भगवान शांतिनाथ, भगवान आदिनाथ एवं 24 तीर्थंकरों की प्रतिमा को नवीन वेदी पर विराजमान किया गया।
इस अवसर पर मोती कटरा सकल दिगंबर जैन समाज ने आचार्यश्री के चरणों में श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि आचार्य श्री चैत्यसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर नाई की मंडी में 13 फरवरी को प्रातः काल 8:00 बजे से जिनबिब वेदी प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में मनोज बाकलीवाल, पवन जैन, पंकज जैन, संजीव जैन, मानक चन्द जैन, मिलिन्द जैन, पन्नालाल जैन, कमल जैन, कमलेश जैन, विजय गोधा, पुनीत जैन, संजय जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, संगीता जैन, प्रीति जैन, ममता जैन, शेफाली जैन कुमकुम जैन, कोकिला जैन, बबीता जैन, साक्षी जैन समस्त मोती कटरा के आस-पास के शैलीयों के श्रावक-श्राविकाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।
Add Comment