राजकुमार अजमेरा- झुमरीतिलैया के दानवीर परिवार समाजसेवी समाज के सभी कार्यों में अग्रणी रहने वाले झांझरी परिवार को संत सेवा का पुनीत अवसर मिला ।
परम पूज्य संत शिरोमणि गुरुवर आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज इन दिनों इसी स्थान पर विहार कर रहे हैं । भगवन स्वरूप महाराज श्री को आहार देने का सौभाग्य वीणा झांझरी,नरेंद्र झांझरी उनके सुपुत्री देवांगना झांझरी को प्राप्त हुआ ।
ऐसा पुनीत अवसर व संत कृपा से झांझरी परिवार में खुशी का माहौल है । झांझरी परिवार में जैन संत मुनि श्री 108 निर्विकल्प सागर जी मुनिराज समाधिस्ट हुए थे ।
आचार्य भगवन अभी शिरपुर मध्यप्रदेश में विराजमान है । जहां सैंकड़ो की संख्या में आहार देने का नंबर लगा हुआ है । झांझरी परिवार को इसी क्रम में आज आहार देने का सौभाग्य मिला ।
कोडरमा समाज के त्यागी श्री मति तारा मणि सेठी, समाजसेवी सुरेश-प्रेम झांझरी, अध्यक्ष प्रदीप-प्रेम पांड्या, उपाध्यक्ष कमल सेठी,मंत्री ललित-नीलम सेठी,सह मंत्री राज-मीरा छाबडा,कमल सेठी,संजय गंगवाल,प्रदीप -मीरा छाबडा,सुशील-शोभा पांड्या, बिनोद अजमेरा,वार्ड पार्षद पिंकी जैन,आशा गंगवाल,अंजू,अलका,अंजना,पिंकी,संगीता, सिमा सेठी,राजेश-सुनीता सेठी,महिला संगठन,जैन युवक समिति के सदस्य के साथ समाज के सभी लोगो ने अपनी अनुमोदना की।
Add Comment