श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र महावीरजी
धर्म प्रेमी श्रावक राजकुमार-किरण सेठी होंगे भगवान के माता-पिता
जयपुर. मनीष गोधा | श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र महावीरजी वात्सल्य वारिधि पूज्य आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के सान्निध्य में 24 वर्ष बाद हो रहे भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक और पंचकल्याण महोत्सव में भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य राजकुमार जी सेठी और उनकी धर्मपत्नी किरण देवी को मिला है।
श्री राजकुमार सेठी मूलतः राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले हैं और अभी जयपुर में निवास करते हैं और रीयल एस्टेट का कारोबार करते हैं। धार्मिक कार्यो में आपकी गहन रूचि है और इसीलिए वे भगवान महावीर चेरिटेबल ट्रस्ट सीकर, आदिनाथ दिगम्बर जैन ट्रस्ट श्याम नगर, शांतिनाथ दिगम्बर जैन संस्थान श्रीमहावीरजी के आजीवन ट्रस्टी, दिगम्बर जैन महावीर मंदिर श्याम नगर, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा, दिगम्बर जैन मंदिर महासंघ जयुपर की कार्यकारिणी के सदस्य हैं और दिगम्बर जैन मंदिर खण्डेला के अध्यक्ष रह चुके हैं।
श्री राजकुमार सेठी परम पूज्य 108 श्री सुपार्श्वमती माताजी, आचार्य श्री वर्धमान सागरजी महाराज, राष्ट्रसंत तरूण सागरजी महाराज, पुलक सागर जी महाराज आदि के चातुर्मास आयोजनों से सक्रिय रूप से जुडे रहे हैं।
इसके साथ ही वे सीकर तथा जयपुर ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश सहित कई स्थानों पर हुए पंचकल्याणक, वेदी प्रतिष्ठा समारोहों में सौधर्म इंद्र, कुबेर इंद्र, चक्रवर्ती, धर्म के माता-पिता, राजा श्रेणिक, यमनायक आदि बनने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं।
अब श्री महावीरजी में हो रहे इस भव्य आयोजन में भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य पाकर वे स्वयं को धन्य मान रहे हैं।