न्यूज सौजन्य- शुभम जैन
आगरा। श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मंदिर, डी 19 कमला नगर, आगरा में अर्हम वर्षायोग समिति के तत्वावधान में आर्यिका श्री 105 अर्हम श्री माताजी ससंघ के सान्निध्य में दो दिवसीय रक्षाबंधन विधान का प्रारंभ बुधवार को हुआ। भक्तों ने श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मंगल प्रवचन में बताया गया कि किस प्रकार 700 मुनिराजों पर उपसर्ग हुए और विष्णु कुमार मुनि और अकंपनाचार्य महाराज जी ने किस प्रकार रक्षाबंधन विधान रचाकर उन मुनिराजों की रक्षा की। भक्तों ने विधानाचार्य पं. राकेश जैन ब्रह्मचारी के कुशल निर्देशन में मंत्र उच्चारण के साथ 600 श्रीफल समर्पित किए। इस कार्यक्रम को संगीत से सजाया शशि पाटनी एंड पार्टी ने। मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि कल 11 अगस्त 2022 को रक्षाबंधन के पावन महापर्व पर श्रेयांस नाथ भगवान का लाडू चढ़ाया जाएगा। सभी भक्त एक दूसरे को रक्षासूत्र बांधेंगे।
इस अवसर पर प्रदीप जैन पीएनसी,जगदीश जैन, सुरेश पांड्या, अनिल जैन एफसीआई, महेश चंद जैन एसबीआई,दिलीप जैन,मुकेश रेपरिया, शैलेन्द्र रेपरिया,हरीश चंद जैन नायक, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, अंकेश जैन, समकित जैन,विधान के पात्र सौधर्म इंद्र मनोज जैन एवं श्रीमती ममता बाकलीवाल, धनपति कुबेर, राकेश जैन बजाज, यज्ञनायक,नरेश जैन लुहाड़िया, ईशानइंद्र, अनिल जैन रईस, सनतकुमार जैन इंद्र, दिनेश जैन साड़ी वाले, महेंद्र इंद्र, दिनेश चंद जैन चांदी वाले, समस्त ग्रेटर कमला नगर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।