समाचार

आर्यिका श्री 105 अर्हंश्री माताजी ससंघ के सान्निध्य में भगवान श्रेयांसनाथ का निर्वाण महोत्सव मनाया

  • भक्तों ने एक दूसरे को राखी के रूप में रक्षा सूत्र बांधा

न्यूज़ सौजन्य- शुभम जैन

आगरा। श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मंदिर, डी- 19 कमला नगर आगरा में अर्हम वर्षायोग समिति के तत्वावधान में आर्यिका श्री 105 अर्हंश्री माताजी ससंघ के सान्निध्य में आज गुरुवार को भगवान श्रेयांसनाथ का निर्वाण कल्याणक महोत्सव एवं रक्षाबंधन महापर्व बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चित्र अनावरण एवं दीपप्रज्जवलन के साथ हुआ।
इसके बाद माताजी ने मंगल प्रवचन देते हुए कहा कि किस प्रकार 700 मुनिराजों पर उपसर्ग हुए और विष्णु कुमार मुनि और अकंपनाचार्य महाराज जी ने किस प्रकार रक्षाबंधन विधान रचाकर उन मुनिराजों की रक्षा की। विशेष रूप से सभी भक्तों ने एक दूसरे को राखी के रूप में रक्षा सूत्र बांधा। भक्तों ने विधानाचार्य प. राकेश जैन ब्रह्मचारी के कुशल निर्देशन में मंत्र उच्चारण के साथ शशि जैन पाटनी के संगीतमय भजनों के साथ विधान की मांगलिक क्रियाएं संपन्न की। विधान के पश्चात जैन धर्म के 11वें तीर्थंकर श्री श्रेयांसनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर निर्वाण लाड़ू हर्षोल्लास पूरे भक्ति के साथ प्रभु चरणों में समर्पित किया गया। इस अवसर पर जगदीश जैन, सुरेश पांड्या, अनिल जैन एफसीआई, महेश चंद जैन एसबीआई, नरेन्द्र जैन, मुकेश रेपरिया, हरीश चंद जैन नायक, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, अंकेश जैन, समकित जैन समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

प्रकाश श्रीवास्तव

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें