आगरा. शुभम जैन । आर्यिका श्री अर्हमश्री माताजी ससंघ का सोमवार को प्रात:काल की बेला में आगरा में वर्षायोग समापन पर कमलानगर स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर से हस्तिनापुर की ओर भव्य मंगल विहार हुआ। जहां उनका पहला पड़ाव श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, जैन गली, सिकंदरा में प्रथम बार भव्य मंगल प्रवेश प्रातः8:30 बजे हुआ। यहां स्थानीय भक्तों ने आर्यिका संघ का पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती कर भव्य अगवानी की। इस दौरान आर्यिका संघ की आहारचर्या मंदिर में संपन्न हुई।
इसके बाद आर्यिका श्री अर्हमश्री माताजी ससंघ का विहार दोपहर 3:00 बजे रुनकता जैन मंदिर के लिए हुआ। माताजी के मंगल विहार में सैंकड़ों की संख्या में गुरुभक्त चले। आगरा में ही माताजी द्वारा अभूतपूर्व भक्तामर की प्रभावना के मद्देनजर रविवार को आयोजित भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह में विशाल जन समुदाय के मध्य अर्हमश्री माताजी को भक्तामर साधिका की पदवी से विभूषित किया गया है। मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि आर्यिका श्री अर्हमश्री माताजी ससंघ आगरा से मथुरा चौरासी, कोसीकला, पलवल, फरीदाबाद, दिल्ली होते हुए हस्तिनापुर पहुंचेंगी।
इस अवसर पर मंगल विहार में मौजूद प्रदीप जैन पीएनसी, जगदीश प्रसाद जैन, मनोज जैन, मुकेश रपरिया, शैलेंद्र रपरिया, अनिल जैन, नरेंद्र जैन, अंकुश जैन, कुमार मंगलम जैन, अंकेश जैन, राकेश बजाज, शुभम जैन, पवन जैन, सुरेंद्र पांडया सहित समस्त महिला मंडल एवं बालिका मंडल एवं सकल जैन समाज ग्रेटर कमला नगर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।