आगरा (शुभम जैन)। कमलानगर स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर डी ब्लॉक में बीते रविवार आर्यिका श्री अर्हश्री माताजी ससंघ का भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चित्र अनावरण एवं दीपप्रज्ज्वलन व मंगलाचरण के साथ हुआ।
इसके पश्चात सकल दिगंबर कमला नगर जैन समाज ने गुरु मां को श्रीफल एवं शास्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद आर्यिका श्री 105 अर्हं श्रीमाता जी की पुरानी पिच्छी लेने के सौभाग्य प्रदीप जैन पीएनसी, कमला नगर, आगरा सपरिवार को प्राप्त हुई।
नई पिच्छिका देने का सौभाग्य शिखर चंद जैन सिंघई, मेघ जैन बूरे वाले, रश्मि गोयल, सुरेश पंड्या, दिनेश जैन, वंदना जैन, अनिल जैन रईस, पवन जैन चांदी वाले, जगदीश जैन को प्राप्त हुआ। दूसरी आर्यिका श्री 105 संस्कृत श्री माता जी की पुरानी पिच्छी लेने के सौभाग्य ममता जैन, मनोज जैन बाकलीवाल, कमला नगर,आगरा सपरिवार को प्राप्त हुआ।
नई पिच्छिका देने का सौभाग्य सुविणा जैन रईस, सिद्धान्त जैन, अनु जैन पन्ना, अंशुल जैन पन्ना, अनिल जैन एफसीआई, प्रमिला जैन, शिखा जैन, अशेष जैन को प्राप्त हुआ। तीसरी आर्यिका श्री 105 अर्हन्श्री माता जी की पुरानी पिच्छी लेने के सौभाग्य राकेश जैन बजाज, अलका जैन, कमला नगर सपरिवार को प्राप्त हुआ।
नई पिच्छिका देने का सौभाग्य मुंकुद जैन, निशा जैन, सिद्देश जैन, एकता जैन, शगुन जैन, स्मृति जैन, मोना जैन एवं सलोनी जैन को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सकल जैन समाज ग्रेटर कमला नगर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।