समाचार

आमरण अनशन के पहले दिल्ली के लाल मंदिर जी से शुरु होगी शांतिपूर्ण पैदल मार्च

दिल्ली -राजघाट। विश्व जैन संगठन की 24 जुलाई को हुई विशेष सभा में लिए गए निर्णय अनुसार 2 अगस्त 2022 को काला दिवस के रूप में मनाते हुए दिल्ली राजघाट में 11 बजे से आरम्भ होने वाले आमरण अनशन से पहले, दिल्ली के प्रसिद्ध लाल मंदिर में दर्शन कर श्री सम्मेद शिखर जी के पवित्र तीर्थ घोषित होने और केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी गजट रद्द होकर तीर्थराज की पवित्रता व स्वतंत्र पहचान का आशीर्वाद लेकर राजघाट तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च शुरु की जाएगी।
2 अगस्त 2022 को श्री सम्मेद शिखर जी को वन्य जीव अभ्यारण्य का एक भाग घोषित कर यहाँ पर्यावरण पर्यटन व गैर धार्मिक गतिविधियों की अनुमति देने हेतु झारखण्ड सरकार की अनुशंसा पर 2 अगस्त 2019 को केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी गजट के लिए की सुबह 10 बजे शुरु की जाने वाली  शांतिपूर्ण पैदल मार्च की सुचना दिल्ली पुलिस कमिश्नर, पुलिस उपायुक्त मध्य दिल्ली और उत्तरी दिल्ली को पत्र व ई-मेल के ज़रिए दी गई।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

तुष्टी जैन, उपसंपादक

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें