सारांश
जिस झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है उसी पार्टी के विधायक सम्मेद शिखर के मामले पर अपनी ही सरकार का विरोध कर रहे हैं
समझिए राजनीतिक खेल सम्मेद शिखर मामले में एक बात समझना सबके लिए जरूरी है कि झारखंड में इस मुद्दे को आदिवासी बनाम गैर आदिवासी के रूप में देखा जा रहा है ऐसे में बहुसंख्यक आदिवासी वर्ग की राजनीति कोई नहीं छोड़ना चाहता चाहे वह कांग्रेस हो बीजेपी हो या झारखंड मुक्ति मोर्चा अगर आदिवासी समाज आंदोलित होता है तो भले ही पूरे देश में यह तमाम पार्टियां हमारे साथ खड़ी हो लेकिन झारखंड में यह सभी पार्टियां पलटकर आदिवासी समाज का ही साथ देंगी । झामुमो विधायक ही कर रहे अगुवाई इस महाजुटान में बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रोम, झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक जयराम महतो, सावंत सुसार बैसि के बुधन हेम्ब्रोम, सिकंदर हेम्ब्रोम, स्थानीय नेता अमर तुरी समेत आदिवासी-मूलवासी के कई नेता रहेंगे।
Add Comment