इंदौर । राजेश जैन दद्दू- श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर संविद नगर के आधार स्तंभ एवं दिगंबर जैन परवार समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नाथूलाल जैन मोदी का आज 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया । श्री मोदी स्वाध्याय प्रेमी एवं धर्मनिष्ठ व्यक्ति थे ।
पंडित जी के नाम से प्रसिद्ध नाथूलाल जी, पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ थे । वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए । उनके निज निवास संविद नगर से दोपहर में उनकी शवयात्रा निकली । इस दौरान समाज के कई गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए एवं तिलक नगर मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया ।
उनके पुत्र श्री सुरेंद्र, पवन एवं अनिल मोदी ने मुक्तिधाम पर आयोजित शोक सभा में दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के मंत्री डॉक्टर जैनेंद्र जैन, संविद नगर जैन समाज के अध्यक्ष श्री एल सी जैन, ट्रस्टी श्री महावीर जैन, दिगंबर जैन परवार सभा के अध्यक्ष श्री गौतम जैन आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Add Comment