श्रीमहावीरजी@राजेश पंचोलिया । राजस्थान के श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में विराजित आचार्य शिरोमणी 108 श्री वर्धमानसागर जी महाराज के 73 वंें जन्म जयंती महोत्सव के अवसर पर श्री महावीरजी में रविवार से से दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रमों के तहत आर्यिका 105 श्री सृष्टिभूषण माताजी की प्रेरणा से 111 मण्डलीय श्री चांदनपुर महावीर स्वामी विधान का आयोजन किया जाएगा। इसके विधानाचार्य धरियावद के पंडित हंसमुख जी जैन होंगे। इसके साथ ही आचार्य श्री वर्धमानसागर जी महाराज की दिव्य पूजन का आयोजन भी होगा। इसके साथ ही एक नृत्य नाटिका वात्सल्य वारिधि गौरव गाथा का मंचन भी किया जाएगा। इसी अवसर पर रविवार को ही निशक्तजन की सेवा के लिए कृत्रिम अंग वितरण का कार्यक्रम भी होगा।
इस भव्य आयोजन के अंतर्गत ही सोमवार 19 सितम्बर को प्रभावना जनकल्याण परिषद द्वारा विद्वत सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।