समाचार

आचार्य श्री धर्म सागर पद स्मृति धरोहर अंकन समारोह रविवार को

 

श्रीमहावीरजी शांतिवीर नगर में आचार्य श्री धर्म सागर पद स्मृति धरोहर अंकन समारोह रविवार को |

श्रीमहावीरजी@राजेश पंचोलिया । प्रथमाचार्या श्रीश्री शांतिसागर जी महाराज के तृतीय पट्टाचार्य आचार्य श्री धर्मसागर जी महाराज के आचार्य पद स्थापना की स्मृति में श्रीमहावीरजी के शांतिवीर नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में गुरू भवन का शिलान्यास समारोह रविवार को आयोजित किया जाएगा।
पंचम पट्टाचार्य आचार्य श्री वर्धमानसागर जी महाराज के साािन्नध्य मंे यह समारोह प्रातः 6.45 बजे होगा। कार्यक्रम के तहत नित्य पंचामृत अभिषेक और शांतिधारा के साथ ही गुरू भवन का शिलान्यास होगा और तत्पश्चात आचार्य श्री के मंगल प्रवचन होंगे।
उल्लेखनीय है कि आचार्य श्री धर्मसागर जी महाराज का आचार्य पद स्थापन 1969 में हुआ था। यह भवन इसी मंगल अवसर की स्मृति में बनाया जाएगा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें