आचार्य विशुद्ध सागर जी का मंगल विहार हो रहा है।अतिशय क्षेत्र गिरार जी में ससंघ विराजे आचार्य श्री ने यहां पंचकल्याणक सम्पन्न होने के बाद नवागढ़,लार,टीकमगढ़ होते हुए आहार जी के लिए मंगल विहार किया ।आचार्य श्री के मंगल प्रवास के बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे सहयोगी राजेश जैन दद्दू
२२ फ़रवरी को आचार्य श्री का रात्रि विश्राम सरकारी शाला खुटकुवा में हुआ। वहीं आज सुबह २३ फ़रवरी को आचार्य श्री का भव्य मंगल प्रवेश कारी टोरन में होगा।मूल नायक अतिशय कारी भूगर्भ से प्राप्त भगवान श्री 1008 अरहनाथ जी का महा मस्तिकाभिषेक महोत्सव नवागढ़ जिला ललितपुर में होगा ।
वहीं २४ फ़रवरी को टीकमगढ़ जिले के लार में मान स्तम्भ का शिलान्यास होगा। 26 फरवरी को आचार्य श्री का ससंघ, टीकमगढ़ में भव्य मंगल प्रवेश होगा। वहीं, 27 फरवरी से 4 मार्च आहार जी पंचकल्याणक महामहोत्सव आयोजित किया जाएगा ।होली पर आचार्य श्री संसघ छतरपुर में विराजमान रहेंगे ।
Add Comment