समाचार

आचार्य श्री वर्धमान सागर जी से श्रीमहावीरजी में लिया दिनेश खोड़निया ने आशीर्वाद

दिनेश खोडनिया श्रीक्षेत्रमहावीरजी महामस्तकाभिषेक की राज्यस्तरीय कमेटी में शामिल

डूंगरपुर। 18 हजार दशा हुमड़ समाज के अध्यक्ष दिनेश खोडनिया काे श्रीक्षेत्रमहावीरजी महामस्तकाभिषेक की राज्यस्तरीय कमेटी के सदस्य के रुप में शामिल किया है। 20 सदस्याें की सूची में इनकाे भी स्थान मिला है। इन्हाेंने साेमवार काे महावीरजी श्री क्षेत्र में आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्हें वागड़ में आने के लिए संपूर्ण वागड़ समाज की ओर से निवेदन किया। खोड़निया ने साेमवार काे वहां पर आचार्य श्री के मंगल प्रवेश एवं चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम के लिए महावीर जी पहुंचे थे। श्रीक्षेत्रमहावीरजी महामस्तकाभिषेक की राज्यस्तरीय कमेटी के सदस्य में दिनेश खाेड़निया के साथ महावीरजी क्षेत्र के अध्यक्ष सुधांशु, आरके मार्बल के अशोक पाटनी भी है। इसके साथ राजस्थान के मुख्य सचिव, संभाग आयुक्त, जिला कलेक्टर समेत 20 सदस्य कमेटी में शामिल है। दिनेश खोडनिया काे शामिल करने से डूंगरपुर-बांसवाड़ा समेत दशा हुमड़ समाज ने हर्ष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि डूंगरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष है।


आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

तुष्टी जैन, उपसंपादक

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें