न्यूज़ सौजन्य- राजेश पंचोलिया
इंदौर। प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांति सागर जी महामुनिराज की अक्षुण्ण पट्ट परम्परा के पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी संघ सानिध्य में बेदी शुद्धि, बेदी संस्कार, पूजन याग मंडल विधान तथा वास्तुशुद्धि की कार्यवाही प्रतिष्ठाचार्य पंडित श्री मुकेश जी महावीर जी के निर्देशन में पूजन समर कंठाली इंदौर द्वारा वात्सल्य वारिधि पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी महाराज संघ सान्निध्य में की गई। बाल ब्रह्मचारी गजू भैया ने बताया कि म्युजियम में आचार्य संघ के चैत्यालय को नूतन बेदी पर आचार्य श्री द्वारा विराजित किया गया।
इस अवसर पर मंडल विधान के सुंदर रचना समर कंठाली, साधना दीदी, नेहा दीदी, पूनम दीदी, दीप्ति दीदी द्वारा की गई। उल्लेखनीय है कि वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी अपना 54वां वर्षायोग श्रीमहावीरजी में कर रहे हैं।