समाचार

आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी के सान्निध्य में पत्रकारों का अधिवेशन 20-21 अगस्त को

न्यूज सौजन्य – उदयभान जैन

उज्जैन। जैन पत्रकार महासंघ के तीन वर्ष पूर्ण होने एवं जैन पत्रकार महासंघ (रजि) के स्थापना दिवस पर श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन (मप्र) में परमपूज्य आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज जी ससंघ के सान्निध्य में राष्ट्रीय स्तर पर दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजन 20-21 अगस्त शनिवार व रविवार को किया गया है। इस कार्यक्रम में जैन पत्रकार महासंघ द्वारा वरिष्ठ व विशिष्ट 3 पत्रकार/ लेखक/ विद्वानों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय महामंत्री जयपुर जैन पत्रकार महासंघ के उदयभान जैन ने बताया कि आने वाले महानुभाव उनके मोबाइल नम्बर मोबाइल नम्बर 94143-06696 पर अपनी सहमति शीघ्र भिजवाएं ताकि आवास आदि की समुचित व्यवस्था कराई जा सके।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक हसमुख जी गांधी मोबाइल नम्बर 93021-03513, कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र जी महावीर सनावद मोबाइल 94074-92577, श्री सुनील जी ‘संचय’ ललितपुर मोबाइल नम्बर 97938-21108, राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया, राष्ट्रीय महामंत्री जयपुर जैन पत्रकार महासंघ के उदयभान जैन मोबाइल नम्बर 94143-06696 हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें