समाचार

सेवा और समर्पण का अद्भुत संगम: जैन महिला परिषद ने दिया जीव दया का संदेश


अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद विजयनगर की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें रोगियों का निःशुल्क उपचार किया गया। आयुर्वेद की दवाओं का वितरण किया गया। पढ़िए इंदौर से यह खबर…


इंदौर। अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद विजयनगर एवं डॉ. शुभम जैन टीम ने रविवार को सराहनीय स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसमें 100 से अधिक रोगियों का निःशुल्क चेकअप किया गया। शिविर का उद्घाटन निर्मला जैन (केंद्रीय अध्यक्ष) एवं प्रभा जैन (केंद्रीय महामंत्री) के आतिथ्य में किया गया।

निःशुल्क दवाइयां बांटी

इस अवसर पर कल्पना बंडी, संतोष लुहाड़िया, माधुरी मालवीय, सीमा जैन, अर्चना जैन एवं अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से सहयोग दिया। राहुल जैन के विशेष सहयोग से आयुर्वेदिक टूथपेस्ट एवं मसूड़ों की दवाइयां वितरित की गईं। जिससे रोगियों को स्वास्थ्य लाभ मिला।

आचार्य श्री विद्यासागर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

आचार्यश्री विद्यासागर महाराज जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। परिषद ने स्वास्थ्य सुरक्षा एवं जीव दया सेवा के तहत गो माता को गुड़ एवं चारा खिलाकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष प्रिया के स्वागत भाषण से हुई। जिसके बाद सचिव संजीता जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस शिविर के माध्यम से परिषद ने समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और जीव दया का महत्वपूर्ण संदेश दिया है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें