संयुक्त तत्वावधान में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, कनाडिया रोड से महावीर नगर, तिलक नगर जैन मंदिर होते हुए प्रभात फेरी वापिस कनाडिया मंदिर पर पहुंची। 26 मार्च को प्रातः प्रभात फेरी सुबह 6.45 पर वैभव नगर से निकलेगी। इस वर्ष 10 अप्रैल 2025 को भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर निकलने वाली भव्य स्वर्ण रथयात्रा के सारथी बनने का सौभाग्य पाटोदी परिवार को प्राप्त हुआ है। पढ़िए इंदौर से सतीश जैन की यह पूरी खबर…
इंदौर। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, इंदौर, सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं महावीर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सुबह प्रभात फेरी श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, कनाडिया रोड से महावीर नगर, तिलक नगर जैन मंदिर होते हुए वापिस कनाडिया मंदिर पर पहुंची। समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमारजी पाटोदी ने बताया कि इस वर्ष 10 अप्रैल 2025 को भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर निकलने वाली भव्य स्वर्ण रथयात्रा के सारथी बनने का सौभाग्य विमला देवी, मुकेशजी-चंदन बालाजी पाटोदी, विजय-ममता पाटोदी, संजय-ज्योति पाटोदी परिवार को प्राप्त हुआ।
प्रभुजी को रजत पालकी में भ्रमण कराया जाता है
भगवान आदिनाथ से महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर 20 दिवसीय प्रभात फेरी बेंड-बाजों के साथ शहर के विभिन्न मंदिरों से निकल रही है। इस दौरान प्रभुजी को रजत पालकी में विराजित कर बड़े भक्ति भाव से आसपास की कॉलोनी में भ्रमण कराया जाता है। बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित होते हैं और प्रभुजी के जयकारे लगाते हुए चलते हैं व महिलाएं भक्ति नृत्य करते हुए चलती है।
समाजजनों की जबर्दस्त उपस्थिति
मंदिर प्रांगण पर मुकेश पाटोदी एवं मंदिरजी के अध्यक्ष एल सी जैन ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समाज के महामंत्री सुशील पांड्या, फेडरेशन अध्यक्ष राकेश विनायका, डी के जैन (रिटायर्ड डीएसपी), कमलेश कासलीवाल, मंदिर के सचिव महावीर जैन, अरविंद सर, राहुल जैन स्पोटर््स, तल्लीन बड़जात्या, ऋषभ जैन, अन्य सोशल ग्रुप के अध्यक्ष, महावीर सिंघई, निलेश कासलीवाल, राजेंद्र सोनी, भूपेंद्र जैन, राकेश जैन, संजय अहिंसा, गिरीश रारा, रितेश पाटनी, संजय पापड़ीवाल, सचिन जैन, मनीष जैन सहित बहुत अधिक संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
26 मार्च को प्रातः प्रभात फेरी वैभव नगर से
26 मार्च 25 को प्रातः प्रभात फेरी सुबह 6.45 पर वैभव नगर, दिगंबर जैन मंदिर से सुख शांति नगर होते हुए उदय नगर, जैन मंदिर पहुंचेगी। तत्पश्चात वहीं श्रीजी के कलश व अन्य सभी कार्यक्रम होंगे। कल के कार्यक्रम के आयोजक है, श्री विद्यासागर सोशल ग्रुप, इंदौर एवं सन्मति सोशल ग्रुप।
Add Comment