समाचार

बजरंग नगर से निकली भव्य प्रभात फेरी : ध्वजारोहण और अभिषेक महावीर दिगंबर जैन मंदिर में हुए


दिगंबर जैन समाज की तीन प्रमुख संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सुबह प्रभात फेरी बजरंग नगर दिगंबर जैन मंदिर, नंदा नगर परदेशीपुरा से होते हुए क्लर्क कॉलोनी पहुंची। क्लर्क कॉलोनी में श्री जी को रजत पालकी में विराजित कर आसपास के क्षेत्र में भ्रमण कराया गया। इंदौर से पढ़िए यह खबर…


इंदौर। दिगंबर जैन समाज की तीन प्रमुख संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सुबह प्रभात फेरी बजरंग नगर दिगंबर जैन मंदिर, नंदा नगर परदेशीपुरा से होते हुए क्लर्क कॉलोनी पहुंची। क्लर्क कॉलोनी में श्री जी को रजत पालकी में विराजित कर आसपास के क्षेत्र में भ्रमण कराया गया। पुरुष सफेद एवं महिलाएं केसरिया परिधान में पालकी यात्रा में भक्ति नृत्य करते हुए चल रही थी। प्रभु के जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।

पुरानी परंपरा को पुनः चालू किया

समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि भगवान आदिनाथ से महावीर जयंती तक निकलने वाली इस 20 दिवसीय प्रभात फेरी को शहर के विभिन्न-विभिन्न जिनालयों से प्रतिदिन निकाला जा रहा है। इस पुरानी परंपरा को पिछले वर्ष से ही पुनः चालू किया गया है। इस प्रभात फेरी में इन क्षेत्र के समाज श्रेष्ठियों के साथ सोशल ग्रुप वीर बाहुबली एवं उपसर्ग के दंपति सदस्य भी बड़ी संख्या में चल रहे थे।

इनकी उपस्थिति रही 

क्लर्क कॉलोनी मंदिर प्रांगण पर मुकेश पाटोदी, एमके जैन, राजकुमार पाटोदी, राकेश विनायका, नवीन – आनंद गोधा, अरविंद जैन एडवोकेट, अनिल जैन ईटको ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी सुशील पांड्या, मनोहर झांझरी, कमलेश कासलीवाल, राजू अलबेला,राजेंद्र सोनी, पवन सिंघई,संतोष सराफ, संजय जैन काका, भूपेंद्र जैन,राजेश जैन ,अमोल जैन, गोलू जैन, पंकज पापड़ीवाला पिंकेश बिलाला,संजय अहिंसा, वितुल अजमेरा, रितेश पाटनी, महेंद्र जैन सनत गंगवाल, प्रियंक जैन, संजय पापड़ीवाल, मनीष जैन सहित बहुत अधिक संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें