अभी सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें अंकित मित्रा, गुना जो विद्या सागर इवेंट चैनल का संचालन करता है उसे सागर का कोई व्यक्ति कह रहा की एक ऐसा वीडियो बना जिसमे मुनि योग सागर जी महाराज की अगवानी में भीड़ नहीं दिखाई दे।
सागर । किसकी अगवानी में कितनी भीड़ और किसकी अगवानी में भीड़ नहीं अब यही दिखाना रह गया है । कब तक ऐसा होगा। क्या साधु की योग्यता, चारित्र उसके साथ चल रही भीड़ से तय होगा । अब समाज में कुछ बचा नहीं तो क्या अब यही बचा है । अभी सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें अंकित मित्रा, गुना जो विद्या सागर इवेंट चैनल का संचालन करता है वह सागर के किसी व्यक्ति से कह रहा की एक ऐसा वीडियो बना जिसमे मुनि योग सागर जी महाराज की अगवानी में भीड़ नहीं दिखाई दे। हमे बताना है कि मुनि सुधा सागर महाराज की अगवानी में कितनी भीड़ थी। अपने को यह दिखाना है कि मुनि सुधा सागर जी महाराज की अगवानी कितनी जबरदस्त हुई थी और मुनि श्री सुधा सागर के जितने विरोधी है उनकी कुछ ही नहीं हो पा रही है । यह काम गुरुजी(मुनि सुधा सागर जी) का है । किसी को पता भी नहीं चले कि यह किसने किया है । यह घटना तो मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज को भी बदनाम करने के साथ मुनिश्री योग सागर जी महाराज को छोटा दिखाने का षडयंत्र दिखाई दे रहा । इसकी जांच होनी चाहिए । यह तो समाज और मुनि को बांटने का काम कर रहे है ।
अलग अलग जगह से निंदा प्रस्ताव पारित
इस घटना को लेकर भाग्योदय तीर्थ उपासना केंद्र और श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बीना (बरहा) ने अंकित के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है।
बात करने पर पता चला
हमने देवेन्द्र जैन सागर और बीना क्षेत्र के महामंत्री अजय पारस से बात की तो उन्हों कहा यह घटना सही है ।
निंदा प्रस्ताव में किसी साधु का नाम नहीं पर जी ऑडियो वायरल हो रहा उसमें नाम स्पष्ट ऊपर से लिया जा रहा है।
समाज को लेना होगा कड़ा निर्णय
इस प्रकार का षडयंत्र समाज को किस दिशा में ले जाएगा । समाज को पंथ, संत को छोड़ कर एक जुट होकर इस प्रकार की घटनाओं को रोकने का ठोस कदम उठाना चाहिए।
Add Comment