भगवान महावीर स्वामी की 2623वीं जयंती आगामी 10 अप्रैल को बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर समस्त जैन समाज द्वारा नगर के सभी जिनालयों में विशेष पूजन, अभिषेक और शांतिधारा का आयोजन किया जाएगा। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की विशेष रिपोर्ट…
इंदौर। भगवान महावीर स्वामी की 2623वीं जयंती आगामी 10 अप्रैल को बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर समस्त जैन समाज द्वारा नगर के सभी जिनालयों में विशेष पूजन, अभिषेक और शांतिधारा का आयोजन किया जाएगा। प्रातःकाल इंदौर के सभी जिनालयों में नित्य पूजन और अभिषेक के बाद, नगर के विभिन्न कालोनियों और मोहल्लों से श्री जी की पालकी यात्रा उत्साह और उमंग के साथ निकाली जाएगी। महिला मंडल अपने निर्धारित ड्रेस कोड में और पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्रों में शामिल होकर नगर के प्रमुख मार्गों पर प्रभात फेरी निकालेंगे, जहां महावीर भगवान के संदेशों को नारों के साथ प्रसारित किया जाएगा। बाद में, सभी मंदिरों में भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक और शांतिधारा होगी।
कांच मंदिर से निकलेगी रथयात्रा
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वर्ण रथ यात्रा का आयोजन कांच मंदिर से दोपहर 2:30 बजे से होगा। इस यात्रा में आचार्य संघ, गणनीय आर्यिका माता, मुनि संघ और समाज के हजारों श्रेष्ठियों की उपस्थिति रहेगी। स्वर्ण रथ के सारथी मुकेश पाटोदी परिवार द्वारा श्री महावीर को रथ में विराजमान कर नगर भ्रमण शुरू किया जाएगा, जिसमें बैंड बाजा, ढोल और बग्घियों के साथ विशाल शोभायात्रा होगी। यह यात्रा इतवारिया बाजार, मल्हारगंज, गोरा कुंड, खजुरी बाजार, राजवाड़ा और जवाहर मार्ग होते हुए पुनः कांच मंदिर पहुंचेगी। वापस कांच मंदिर पहुंचने के बाद आचार्य श्री का उद्बोधन होगा, और फिर रजत पादुका शिला पर श्री महावीर को विराजमान कर स्वर्ण और रजत कलशों से उनका अभिषेक संपन्न होगा।
Add Comment