समाचार

स्व. पंडित जयसेन जैन की स्मृति में होगा ग्रंथ प्रकाशित: जैन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए आजीवन रहे समर्पित 


सन्मति वाणी मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक रहे पंडित जयसेन जैन की स्मृति में ग्रंथ प्रकाशित किया जाएगा। इसके लिए प्रकाशन समिति का गठन किया गया है। शनिवार को तेहरवीं के अवसर पर उनके व्यक्तित्व पर आधारित फोल्डर भी विमोचित करवाया गया। इंदौर से पढ़िए यह खबर…


इंदौर। जैन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए आजीवन समर्पित शिक्षाविद, समाजसेवी एवं सन्मति वाणी मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक पंडित जयसेन जैन की स्मृति में ग्रंथ प्रकाशित किया जाएगा। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस आशय की घोषणा शनिवार को पंडित जयसेन की तेरहवीं के अवसर पर श्री अनंतनाथ जिनालय छावनी में शांति विधान के समापन पर डॉ.अनुपम जैन ने की। उन्होंने बताया कि स्मृति ग्रंथ प्रकाशन के लिए पंडित जयसेन जैन स्मृति ग्रंथ प्रकाशन समिति का गठन किया गया है। इस अवसर पर पंडित जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक संक्षिप्त फोल्डर का विमोचन भी किया गया। इसमें धर्म समाज, संस्कृति, साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यों का विवरण है। स्मृति ग्रंथ के प्रधान संपादक डॉ. अनुपम जैन और संपादक इंजीनियर कैलाश वेद होंगे। बाहुबली पांड्या, डॉ. जैनेंद्र जैन, डॉ. सुशीला सालगिया, एमके जैन एवं जैनेश झांझरी संपादक मंडल के सदस्य होंगे।

डॉ. अनुपम जैन एवं कैलाश वेद ने बताया कि स्मृति ग्रंथ में पंडित जी के बहुआयामी व्यक्तित्व, कृतित्व एवं धर्म, समाज ,संस्कृति, साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए योगदानों पर केंद्रित सामग्री, संस्मरण, लेख, चित्र आदि प्रकाशित किए जाएंगे। इस अवसर पर सन्मति वाणी मासिक पत्रिका के नए अंक का विमोचन भी प्रधान संपादक डॉ. सुशीला सालगिया ने अतिथियों से कराया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें